Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश:

 आज दिनांक 30/08/2024  को नगर निगम ऋषिकेश की टीम द्वारा भरत विहार मे सार्वजनिक स्थान पर भवन निर्माण की सामग्री एवं मलबे

Challan by municipal corporation  Rishikesh

के ढेर, (सी एंड डी वेस्ट)  डाले जाने पर चालानी कार्रवाई की गई तथा नोटिस प्रेषित किए गए-


1~श्री राधाबल्लभ गुप्ता (भरत विहार गली नंबर 4) ₹2000 का चालान आरोपित किया गया। 

2~श्री शहजाद खान ठेकेदार भारत विहार गली नंबर 5 ₹2000 का चालान आरोपित किया गया। 

(कुल चालान ₹4000) 

साथ 03 दिन के अंतर्गत मलबे को अनिवार्य रूप से हटाए जाने हेतु नोटिस दिया गया।


नगर निगम टीम में अमित नेगी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, श्री सुभाष सेमवाल सफाई निरीक्षक तथा अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे।

 नगर निगम ऋषिकेश द्वारा घर-घर से  गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग करने तथा घर का कूड़ा नगर निगम के वाहन में देने के लिए ऐसे  घरों एवं प्रतिष्ठानों में संपर्क किया जा रहा है जिनके द्वारा यूजर चार्ज नहीं दिया जा रहा है या कूड़ा गाड़ी में नहीं दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.