देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में भाजपा उत्तराखंड के मीडिया विभाग, सोशल मीडिया विभाग एवं प्रवक्तागणों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में संगठन महामंत्री श्री अजय कुमार तथा प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, सुनीता बौड़ाई उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनात्मक विषयों, जनहित की योजनाओं एवं उत्तराखंड प्रदेश के हित में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा हुई।
सुनीता बौडाई ने NBT द्वारा आयोजित सर्वे में मुख्यमंत्री धामी की बढती लोकप्रियता हेतु शुभकामनाएं बधाई दी .
तथा उधम सिंह नगर को इंडस्ट्रीअल स्मार्ट सिटी बनाने के फ़ैसले का स्वागत किया, जिसमें हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आज दिनांक 29 अगस्त को मंसूरी विधानसभा में न्यू कैंट रोड स्थित वन कॉम्प्लेक्स सालावाला में 2 सितंबर 2024 से शुरू होने जा रहे भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में श्रीदेव सुमन नगर मंडल और शहीद दुर्गा मल्ल मंडल के पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
कार्यशाला में मौजूद सभी पदाधिकारीयों को मिस्ड कॉल, नमो एप, क्यू आर कोड और ऑफलाइन फॉर्म भर के प्रत्येक बूथ पर नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई गई।
कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी ने पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला तथा इन कार्यों को माध्यम बनाकर लोगों को भाजपा परिवार में शामिल करने की प्रेरणा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रोफ़ेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी मसूरी विधानसभा निवासी, श्रीं देव सुमन मंडल से बतौर प्रदेश पदाधिकारी प्रतिभाग किया.
देहरादून के निवर्तमान मेयर सुनील गामा उनियाल , महानगर उपाध्यक्ष संध्या थापा , महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा , महानगर मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी , महानगर आईटी संयोजक विपिन खंडूरी ,अभियान के स्योजक वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु गुप्ता ,नंदनी शर्मा ,आशीष थापा ,मीनू चड्ढा , यशवीर चौहान ,देवेंद्र रावत ,कार्यकर्म का संचालन मंडल महामंत्री श्री आशीष थापा द्वारा किया गया,दोनों मंडलों के सम्मानित पार्षद गण,मंडल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए .
एक टिप्पणी भेजें