Halloween party ideas 2015

डोईवाला:



कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने डोईवाला और मसूरी क्षेत्र के आपदाग्रस्त गांवों में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। डोईवाला के सिलवालगढ़ में बादल फटने से गांव में पानी भर गया और मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क टूट गई। 

कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया, सिलवालगढ़ गांव में अचानक जामनखाल से आने वाले खाले में पानी आ गया। इसका कारण बादल फटना बताया जा रहा है। खाले की पुलिया छोटी होने की वजह से बाढ़ का बहाव गांव की तरफ हो गया। इससे क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा। गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क टूट गई। गांव की पानी की लाइन टूट गई। खेतों में पानी घुसने से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। 

उनियाल के अनुसार, ग्रामीणों ने उचित राहत और मुआवजा राशि दिलाने तथा गांव को आपदा से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने सड़क बनने तक रास्ते को आवागमन के लायक बनाने पर जोर दिया है।  

सिलवालगढ़ में 2008 में भी आपदा से भारी नुकसान पहुंचा था। उनियाल ने शासन और प्रशासन ने आपदा प्रभावित ग्रामीण परिवारों को उचित राहत पहुंचाने तथा सड़क की मरम्मत कराने तथा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने की मांग की है।  


इसके बाद, कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष उनियाल ने मालदेवता के शेरकी गांव में जाकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। उनियाल ने बताया, शेरकी गांव में खाले का पानी घरों में घुस गया। गांव में मलबा जमा है। ऐसे में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  उनियाल ने कहा, प्रशासन को शेरकी गांव को हर बरसात में होने वाली आपदा से बचाने के लिए पुख्ता उपाय करने चाहिए।


इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी,पीसीसी सदस्य गोदावरी थापली,परवादून कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जीतेंद्र बिष्ट,जिला महासचिव राहुल सैनी,मालदेवता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महादेव भट्ट,जयदीप मनवाल,जय कृष्ण उनियाल,रमेश पंवार आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.