बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तमाम संगठनों ने गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकाली। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने भी आकर आक्रोश रेली का आह्वान किया था और पूर्व सैनिक संगठन, सामाजिक संगठनों के साथ ही भाजपा और आर एस एस ने भी आक्रोश रैली में भाग लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पार्टी संगठन के बड़े नेता इस रैली में शामिल रहे। वहीं सुनीता विद्यार्थी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि महाराज जी के साथ आक्रोश रैली में सम्मिलित हुई और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर कड़ी चेतावनी देते हुए बांग्लादेश को संभलने की नसीहत भी दी है कि हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करें l
सभी प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश रैली में बांग्लादेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि इस तरीके से हिंदुओं का नरसंहार करना, हिंदुओं पर अत्याचार करना यह धार्मिक कट्टरता मानवता के लिए शर्मसार हैंl
आक्रोश रैली में सभी संगठनों ने गांधी पार्क में इकट्ठा होकर मशाले जलाई और यह यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए सुभाष चौक पर खत्म हुई।
दिनांक 22 अगस्त 2024 को राजपुर रोड में एक परिवार को हिंदू घर वापसी करवाई। पूरी विधि विधान से यज्ञ पूजन करके पूरे परिवार को हिंदू रीति नीति के तहत हिंदू धर्म में घर वापसी कराई, जिसमें आर्य समाज के सभी बड़े पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों से अनेकों लोगों ने भाग लिया।
भाजपा प्रवक्ता सुनीता बौडाई (विद्यार्थी) जी ने कहा कि जितने भी भटके हुए लोग हैं जो अन्य धर्मों में चले गए हैं या किसी ने गुमराह किए हैं, उन्हें घर वापसी कराने का जो संकल्प लिया है , उसे पूरा करेंगे .
एक टिप्पणी भेजें