Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश:   



रोटरी क्लब दून गंगा  छिददरवाला ने रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर मे 95 लोगों ने रक्तदान किया ।


इस दौरान  प्रमाण पत्र  भी प्रदान किये  गए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने आमजन  को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया ।

  छिददरवाला स्थित आर एस प्लाजा में मां गंगे ब्लड बैक  के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया है । 


बता दे कि युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाके में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।क्लब के अध्यक्ष बलराज सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगो  के सहयोग से सफल रक्तदान शिविर चलाया गया है । जिसमे क्लब की तरफ से समय समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती है । वही क्लब सचिव बृजेश विश्नोई ने कहा की क्लब हमेशा से ही आमजन के लिए ऐसे आयोजन करवाता है |रक्तदान के प्रति लोगों को आगे आने की आवश्यकता है ।इस मौके पर क्लब सदस्य  पूरन चंद रमोला , अनुराग शर्मा , त्रिलोक बेंदवाल , गौरव क्वात्रा , मोहन सिंह रावत , मोहर सिंह असवाल ,आशुतोष तलवार , कमल रावत , प्रदीप चौधरी , शीशपाल पोखरियाल , रविन्द्र पोखरियाल , मनोज पोखरियाल , हितेंद्र सैनी , राजवीर रावत , हेमन्त गुलाटी , मुकेश कैंतुरा मोजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.