Halloween party ideas 2015

 

पायलट बाबा आश्रम पहुंचकर अजेंद्र ने लिया योगमाता केको आईकावा से आशीर्वाद


हरिद्वार :

BKTC chairman pay tribute to pilot Baba





 जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी पायलट बाबा के ब्राह्मलीन हो जाने के पश्चात बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने हरिद्वार पहुंचकर पायलट बाबा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन  किया और उनकी उत्तराधिकारी योग माता केको आइकाव से आशीर्वाद लिया। साथ ही उनकी दोनों शिष्याओं और ट्रस्ट की महामंत्री साध्वी श्रद्धा गिरी व साध्वी चेतना नंद गिरी से भेंट कर उन्हें सांत्वना  प्रदान दी।


 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पायलट बाबा ने जिस निष्ठा के साथ देश की सेवा की उसी समर्पण भाव के साथ सनातन हिंदू धर्म की पताका को विदेशों में फहराया उनके ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात सनातन धर्म को एक अपूर्णिय क्षति हुई है।







एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.