डोईवाला:
कोतवाली डोईवाला पर श्रीमती मन्जू राजस्व उ0नि0 जौलीग्रान्ट तहसील डोईवाला द्वारा प्रा0पत्र दिया जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा अभियुक्त फिरोज खान पुत्र सलीम खान निवासी जौलीग्रान्ट द्वारा तथ्यो को छिपाकर तथा मूल अभिलेखो से छेडछाड व कूटरचना कर फर्जी तरीके से स्थाई निवास प्रमाण पत्र सख्या UK23ES0100020933 दिनांक 28.01.2023 को तहसील डोईवाला से प्राप्त किया गया था.
उक्त प्रमाण पत्र का फर्जी होना सज्ञांन मे आने पर उक्त स्थाई निवास प्रमाण पत्र को तहसील डोईवाला द्वारा निरस्त कर दिया गया है, चूंकि फिरोज खान उपरोक्त द्वारा उक्त प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से धोखाघडी कर कूटरचित रूप से अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
जिसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित होना अंकित किया गया है । प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला मु0अ0स0- 231/24 धारा 420/467/468/471 भादवि बनाम फिरोज खान पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।
एक टिप्पणी भेजें