Halloween party ideas 2015

   

हरिद्वार,

Plantation by  PHF  unit haridwar




बरसात और हरेला पर्व पखवाड़ा के मद्देनजर हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में युवाओं ने पौधारोपण अभियान विगत दिवस चलाया।


पौधारोपण अभियान गौशाला, भीमगोड़ा क्षेत्र में किया गया जिसमें आर पी एच एफ की उतराखंड इकाई की अध्यक्षा अनन्या भटनागर के नेतृत्व में युवा सदस्यों ने पौधारोपण अभियान चलाया।


अनन्या भटनागर ने बताया की उनकी संस्था हर माह सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती है।

साथ ही 2 वर्ष हर सप्ताह झुग्गी झोपड़ी के बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा भी प्रदान करते आए है।


कहा की सभी सदस्य अपने योगदान और अन्य लोगो के स्वैच्छिक सहायता से सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते है।



हरिद्वार जिला अध्यक्ष अभिषेक भगत के तत्वाधान में सदस्यों ने पौधारोपण अभियान चलाया 


इसमें आर्यन बक्शी, शुभम, रमशा राय, प्रेरित धवन, प्रिया कुमारी, गर्वित गिरी आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.