Halloween party ideas 2015


डोईवाला:

Dowry case  blamed by family person of died woman


थाना डोईवाला पर वादी श्री हर सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम पापतोली पो0 भरनौ थाना थैलीसैण जिला पौडी गढवाल द्वारा दिनांक 05.07.2024 को प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 04.07.2024 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत डोईवाला व कांसरो स्टेशन के मध्य के बीच रेलवे ट्रेक पर उनकी पुत्री मृतका श्रीमती पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष द्वारा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली गयी है, मृतका पूजा नेगी का विवाह विरेन्द्र नेगी के साथ दिनांक 27.11.2023 को हुआ था तथा पति विरेन्द्र नेगी, सास कुँवारी देवी, ससुर मंगल सिंह व जेठ नाम अदम तहरीर निवासीगण चाँदमारी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा वादी की पुत्री को दहेज की माँग कर प्रताडित किया जा रहा था, ससुराल पक्ष की प्रताडना से उत्प्रेरित होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या की गयी है। 

वादी के प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 211/24 धारा 80/61(2) बीएसएन बनाम विरेन्द्र नेगी आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.