ऋषिकेश :
रायवाला मे स्थित एक ट्रस्ट के हॉस्पिटल में प्रतीतनगर निवासी एक महिला मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को महिला मरीज के परिजनों ने श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में खूब हंगामा काटा। हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज के दौरान अपनी गलती को स्वीकार करते हुये मरीज के परिजनों को किसी भी हॉस्पिटल में इलाज का खर्चा दिए जाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में विगत 25 मई को महिला की नार्मल डिलीवरी हुई थी। इसके बाद पेट मे दर्द होने पर महिला 5 जून को हॉस्पिटल आई। जिसमे महिला को डिलीवरी के दौरान मेडिकल लापरवाही से गर्भाशय की दिक्कतें होने की बात सामने आई। इस पर महिला मरीज के परिजनों व रिश्तदारों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर धक्का मुक्की की। हंगामे की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
इस संबंध में हॉस्पिटल की एचओडी प्रणीति दास ने कहा कि पीड़ित महिला मरीज को हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क पूर्ण चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
वहीं हॉस्पिटल की एचआर ऋतु थपलियाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष व हॉस्पिटल के बीच समझौता हो गया है। पीड़ित महिला के सम्पूर्ण इलाज का खर्च हॉस्पिटल प्रबंधन वहन करेगा।
एक टिप्पणी भेजें