Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में बैठक।

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा मजिस्ट्रेट  संदीप कुमार ने कार्यभार संभाला*

Bktc deputy chairman meeting



श्री बदरीनाथ धाम: 8 जून। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में  बैठक मंदिर समिति के कार्यालय सभागार में शुरू हुई जिसमें मंदिर समिति, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, पुलिस, नगर पंचायत, प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हुए।


बैठक में मंदिर में दर्शन ब्यवस्था में  सुधार पर बल दिया गया,सुरक्षा एवं कानून ब्यवस्था,पेयजल हेतु वाटर एटीएम स्थापित करने, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, दर्शन पंक्ति के बावत विचार विमर्श हुआ।

इसके बाद बीकेटीसी उपाध्यक्ष के साथ अधिकारियों ने दर्शन ब्यवस्था का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।


इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बैठक में आये सभी विभागों का आभार जताया कहा कि हमारा प्रयाश है कि तीर्थयात्रियो को भगवान के सरल- सुलभ   दर्शन हो सकें।


इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, डिप्टी कमांडेट आईटीबीपी  प्रयाग दत्त, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,  मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, गढवाल राइफल्स सुबेदार कैलाश नंद, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, बीआरओ  से  बी आर मंडल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, राजस्व उपनिरीक्षक मनमोहन देवराड़ी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।



श्री बदरीनाथ धाम यात्रा मजिस्ट्रेट  संदीप कुमार ने कार्यभार संभाला* 


• *बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया।* 


श्री बदरीनाथ धाम:

 श्री बदरीनाथ धाम यात्रा हेतु रोटेशन ब्यवस्था के तहत  उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने श्री बदरीनाथ धाम के यात्रा मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल लिया है उनसे पहले 

सीडीओ हरिद्वार  प्रतीक जैन (आईएएस) तथा सीडीओ नैनीताल अशोक कुमार पांडेय ( आईएएस)   ने कार्यभार संभाला था। 

शुक्रवार को देरशाम यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा सीधे मंदिर समिति कार्यालय सभागार में मंदिर समिति, नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन,के साथ बैठक की उन्होंने प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था,क्यूमैनेजमेंट एवं टोकन व्यवस्था,धाम की सफाई ब्यवस्था, शूज काउंटर व्यवस्था, पेयजल, ट्रैफिट ब्यवस्था बनाए रखने तथा ट्रैफिक जाम की समस्या हेतु कदम उठाने के निर्दैश दिये।


इस अवसर पर मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, राजस्व उपनिरीक्षक मनयोहन देवराड़ी, योगंबर सिंह प्रकाश गौसाई आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.