ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत पूर्व तैयारी करते हुए विशेष अभियान चलाते हुए नगर के सभी नालों की सफाई की जा रही है ।
नगर निगम द्वारा 20 पर्यावरण मित्रों की एक विशेष नाला सफाई टीम बनाई गई है । साथ ही एक जेसीबी, एक पोकलेन , तथा चार ट्रैक्टर ट्रॉली नाला सफाई व्यवस्था में लगाई गई है।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर ऋषिकेश की समस्त जनता से अपील की गई है कि अपने घर के आसपास की नालियों को साफ रखें। उनमें गंदगी ना होने दे। नालियों में घर का कूड़ा करकट ना डालें। घर का कूड़ा डोर टू डोर वाहन को दें।न
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय व्यक्तियों द्वारा श्री शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को सूचना दी गई कि एक नंदी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है जिसे इस भीषण गर्मी में सुरक्षित स्थान पर रखा जाना अत्यंत आवश्यक है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त द्वारा तत्काल नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा गया और साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को भी सूचित किया गया है।
अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई है कि संबंधित शिकायत का निस्तारण करते हुए घायल नंदी को प्रारंभिक चिकित्सा प्रदान करते हुए सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें