Halloween party ideas 2015

 

Trivendra trending


प्रथम राउंड में 10:00 से 11:30 तक मतगणना के रुझान के अनुसार हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश से 5499 वोट लेकर आगे हैं जबकि वीरेंद्र सिंह रावत 1490  पर सिमटरहे हैं ।मोहन सिंह असवाल 299 और पत्रकार उमेश 177 वोट पर हैं ।यहां नोटा भी 73 लोगों ने दबाया है ।

वहीं दूसरी ओर डोईवाला सीट पर 5604 मत वीरेंद्र सिंह रावत को पड़े हैं 1545 वीरेंद्र सिंह रावत को 24 मोहन सिंह असवाल को पत्रकार उमेश सिंह को 160 एवं नोता दबाने वाले 102 रहे ।

अभी राउंड एक की मतगणना चल रही है उनके हिसाब से अगर देखा जाए तो त्रिवेंद्र सिंह रावत 11103 वोट लेकर आगे चल रहे हैं इसके बाद वीरेंद्र सिंह रावत 3035 वोट लेकर पीछे चल रहे हैं जबकि उमेश पत्रकार 337 और मोहन सिंह असवाल 323 वोट लेकर चल रहे हैं।


दूसरी और टिहरी गढ़वाल सीट से अगर हम चकराता की बात करें कि राउंड एक में कांग्रेस के गुनसोला 1471 वोट लेकर सबसे आगे रहे भाजपा की माला 1430 वोट बॉबी पवार 1018 वोट और नोट दबाने वालों में भी 40 व्यक्ति रहे ।

वहीं रायपुर क्षेत्र से गुनसोला 1368 वोट लेकर दूसरे नंबर पर माला 4325 वोट लेकर आगे है। 479 वोट लेकर वह भी पवार तीसरे नंबर पर है ।

विकास नगर में रानी टिहरी सीट से 2008 से 41 वोट लेकर सबसे आगे गन 16 1269 वोट लेकर बॉबी  961 वोट लेकर चल रहे हैं ।

कुल मिलाकर राउंड एक में भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह 8596 वोट लेकर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस के गुनसोला 4108 वोट लेकर उनके पीछे हैं बॉबी पवार इस त्रिकोणीय मुकाबले में सबसे पीछे 2458 वोट लेकर चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.