ऋषिकेश:
नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 01/06/2024 वीरभद्र मार्ग एम्स रोड में सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन एवं गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान 07 दुकानदारों का चालान कर ₹3100 का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया, तथा 2 kg प्लास्टिक /पॉलिथीन जब्त की गई।
टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, कर संग्रहकर्ता प्रदीप रावत, पर्यावरण पर्यवेक्षक विनेश, उपस्थित रहे।
एम्स बैराज पुल के पास गेट नंबर 1 खोखे में अवैध रूप से दो पेटी शराब पाई गई है। आबकारी टीम द्वारा सामान को जब्त कर केस दर्ज कर दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें