Halloween party ideas 2015

 बदरीनाथ धाम पहुंचे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री बदरीविशाल के दर्शन किये।



तीर्थयात्रियों से बातचीत की यात्री सुविधाओं - चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

CM Dhami inspects arrangements for pilgrims in Shri badri dham



श्री बदरीनाथ धाम: 1 जून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पूर्वाह्न को  श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरीनारायण के दर्शन किये।हैलीपेड से साकेत चौराहे तक पहुंचे वहां से पैदल मंदिर तक आये इस दौरान उन्होंने कई तीर्थयात्रियों से बातचीत की उनके चारधाम यात्रा के दौरान हुई दिक्कतों तथा सरकार प्रदत्त सुविधाओं के बावत भी जाना

साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।


साकेत चौराहे से आकर मुख्यमंत्री सीधे श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) कार्यालय सभागार में कुछ समय  रूके और इसके बाद दिन सवा बारह बजे  बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये।मंदिर में  लगभग 20 मिनट तक स्वास्तिवाचन सहित विष्णु सहस्रनाम पूजा संपन्न की चारधाम यात्रा तथा प्रदेश के सुख- समृद्धि की कामना की। उन्होंने  महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।


 इससे पहले हैली पैड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुख्यमंत्री की अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर तीर्थपुरोहित समाज के सदस्य पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु  हैलीपेड पहुंचे थे।


श्री बदरीनाथ मंदिर में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट,ने पूजा संपन्न की जबकि श्री लक्ष्मी मंदिर में पुजारी दिनेश डिमरी, अनुज डिमरी, सुनील डिमरी ने पूजा संपन्न की। 


इसके बाद मंदिर कार्यालय सभागार में श्री बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मुख्य मंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसीमाला, अंगवस्त्र भेंट किया इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,  प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, प्रभारी अधिकारी/ सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, कुलदीप भट्ट,राजेंद्र सेमवाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ योगंबर नेगी,कुलदीप नेगी, विकास सनवाल,हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।



मंदिर में पूजा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थित रूप से चल रही है‌। श्री बदरीनाथ धाम की आवासीय क्षमता को देखते हुए तीर्थयात्रियों के अधिक आगमन के लिए तीर्थपुरोहितों की मांग पर सकारात्मक विचार किया जायेगा।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 4 जून को पुन: केद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है जिससे नये भारत का निर्माण होगा। 

उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की तथा मंदिर सिंह द्वार के निकट भी तीर्थयात्रियों से मिले।


मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टरप्लान के कार्यों की समीक्षा की तथा मास्टर प्लान अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने मास्टर प्लान कार्य प्रगति से  मुख्यमंत्री को अवगत कराया।


मुख्य मंत्री सीमा सड़क संगठन  ( बीआर ओ) गेस्ट हाउस में कुछ देर रूके जहां  तीर्थपुरोहितों, पंडापंचायत, तथा होटल एशौसियेशन ने मुख्यमंत्री को चार यात्रा तथा मास्टर प्लान को लेकर ज्ञापन दिया जिस पर मुख्य मंत्री ने  कार्यवाई का आश्वासन दिया।

उसके बाद दो  बजे  अराह्नन मुख्यमंत्री श्री बदरीनाथ धाम से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान हुए जहां वह मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत कैंची धाम में प्रस्तावित मैले की तैयारियो, कुमाऊं मंडल में सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था की समीक्षा तथा हल्द्वानी में विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण करेंगे।


आज इस अवसर पर बदरीनाथ धाम में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, उप जिलाधिकारी सीएस वशिष्ठ,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, मौनू पंचभेया क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, थाना प्रभारी पांडुकेश्वर एलपी बिजल्वाण, 

व्यापार सभा के विनोद नवानी,राजस्व निरीक्षक देवेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.