गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है।
जन हानि को रोकने व लोगों की सहूलियत के लिये तात्कालिक व दीर्घकालिक वैकल्पिक योजना पर काम करना जरूरी।
विजयपाल सजवाण
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप बस दुर्घटना पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने संवेदना व्यक्त कर कहा की दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्यों मे जुटे है किन्तु इस स्थान ओर इसके आस पास आये दिन हो रही इस प्रकार की घटनायें चिंताजनक भी है। इन चिन्हित जगहों पर हमे कुछ ठोस विचार करने की आवश्यकता है, इस दायरे मे सड़कें संकरी होने के कारण आये दिन भारी जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है।
उन्होंने जिला प्रशासन को राय दी कि जनहानी को रोकने व लोगों की सहूलियत के लिये इस जगह पर तात्कालिक व दीर्घकालिक वैकल्पिक योजना पर काम करना जरूरी है। जिला प्रशासन कुछ ठोस विकल्पों पर जरूर विचार करें।
उन्होंने माँ गंगा जी से सभी के सकुशल होने की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें