देहरादून :
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मान्यता प्राप्त राजैनिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए मतगणना व्यवस्थाओं एवं मतगणना के सम्बन्ध में निर्वाचन आयेाग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर मतदान की गोपनीयता बनाये रखते हुए दायत्विों का निर्वहन किया जाना है। उन्होंने मतगणना हेतु नियुक्त किये जाने वाले अभिकर्ताओं की सूची निर्धारित प्रारूप पर प्रेेषित करें। अभिकर्ताओं को प्रातः 07 बजे तक मतगणना हॉल में पंहुचना अनिवार्य है, उन्होंने सभी से समय पर प्रवेश करने की अपेक्षा की। मतगणना हॉल पर मोबाईल ले जाने की अनुमति नही है, इसलिए अभिकर्ता मोबाईल फोन साथ में न लाएं। मोबाईल फोन पब्लिक कम्यूनिकेकशन सेंटर पर जमा किये जाएंगे। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की शंका एवं समस्या का भी समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना परिणाम के उपरान्त विजय जुलुस निकालने से पूर्व अनुमति लिया जाना आवश्यक है।
बैठक में प्रत्याशी रामपाल सिंह, सरदार खान पप्पू, बृजभूषण करनवाल, नवनीत गुंसाई, सुदेश तोमर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री गोगी, बीएसपी से जयप्रकाश, बीजेपी से अरविन्द जैन, शमशेर सिंह पुण्डीर, सीपीएम से अनन्त आकाश, आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार एमडी परिवहन अनिल गर्ब्याल, उपजिलाधिकारी सदर हरी गिरी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार,विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, सहायक निदेशक सूचना बी.सी. नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे तथा नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश कुम कुम जोशी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
-
एक टिप्पणी भेजें