Halloween party ideas 2015

 द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज बृहस्पतिवार से शुरू होगी।

उखीमठ: 

Second kedar श्री madhymaheshwar ji


द्वितीय केदार  भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की प्रक्रिया कल बृहस्पतिवार 16 मई से शुरू हो रही है इस यात्रा वर्ष श्री मदमहेश्वर जी के कपाट 20 मई को  शुभ मुहुर्त पूर्वाह्न  11.15 ( सवा ग्यारह बजे)   दर्शनार्थ खुल जायेंगे।


श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिरसमिति( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री  मदमहेश्वर मंदिर के  कपाट खुलने की तैयारियों हेतु निर्देशित किया गया है।


मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी द्वारा भगवान मदमहेश्वर जी की डोली यात्रा के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान को देवरा प्रभारी तथा अवर सहायक संजय तिवारी को डोली प्रभारी के आदेश निर्गत किये है।


कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत भगवान श्री मदमहेश्वर जी चल विग्रह उत्सव डोली कल 16 मई  को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मंदिर सभामंडप में दर्शनार्थ विराजमान होगी। इस अवसर पर मदमहेश्वर धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर प्रभारी रमेश नेगी सहित पंचगौंडारी हकहकूकधारी तीर्थपुरोहित तथा श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे।


17 मई  को पूजा- अर्चना एवं नये अनाज का भोग लगाकर  सर्वकल्याण की कामना की जायेगी।

 बीकेटीसी मीडिया प्रभारी 

डा. हरीश गौड़ बताया कि 18 मई प्रात:  को  भगवान मदमहेश्वर जी की चल विग्रह डोली  तथा देव निशान शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओकारेश्वर मन्दिर से श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी रात्रि विश्राम को पहुंचेगे।


19 मई को श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी से प्रवास हेतु  दूसरे पड़ाव गोंडार गांव पहुंचेगी।

20 मई सुबह श्री मदमहेश्वर जी की चल विग्रह डोली गोंडार से श्री मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी

तथा पूर्वाह्न शुभ लग्न में  सवा ग्यारह बजे श्री मदमहेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.