डोईवाला:
ऋषिकेश रोड डोईवाला में आज सुबह दुकानों के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया . सूत्रों के अनुसार आग इतनी अधिक थी कि गोदाम में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।
ऋषिकेश प्रगति फुटवियर के निकट भारत ट्रेडर्स एवं डेकोर के गोदाम में आग लग गई , जबकि कुछ और दुकान भी चपेट में आई है। मौके पर अग्निशमन गाड़ियों को बुलाया गया आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आज दिनांक 16/05/24 को सुबह लगभग 5.50 बजे कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुयी कि *देहरादून रोड कस्बा डोईवाला* मे अहमद अली पुत्र श्री अशरफ अली निवासी कुड़का वाला डोईवाला की भारत ट्रेडर्स एंड डेकोरेशन के नाम से हैण्ड लूम पर्दे गद्दे मैट की दुकान है उक्त दुकान में आग लग गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना डोईवाला से मौके पर पर्याप्त पुलिस बल रवाना कर तुरन्त फायर सर्विस को सूचना दी गयी। मौके पर स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस लालतप्पड़ एव देहरादून द्वारा तीन फायर टेंडर की सहायता से आग पर काबू पाया गया, उक्त घटना मे दुकान में रखा सामान पर्दे, फोम के गद्दे, मैट आदि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना मे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस व फायर सर्विस द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही किये जाने पर आग आसपास के प्रतिष्ठान/दुकानो तक नही पहुच पायी, जिससे समय से आग पर काबू पाया गया व उक्त दुकान के आसपास स्थित दुकानो व प्रतिष्ठानो तक आग नही पहुच पायी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें