• बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आचार्य मधुसूदन तथा भक्तमंडली का स्वागत किया, भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
श्री बदरीनाथ धाम: 26 मई। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मधुसूदन महाराज ने सपरिवार तथा भक्तमंडली के साथ आज प्रात: भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। आचार्य मधुसूदन मुंबई से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।
कथावाचक कल देर शाम शनिवार को सपरिवार श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आचार्य मधुसूदन महाराज उनके परिवार जनों, साथ आयी भक्त मंडली का स्वागत किया एवं भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
एक टिप्पणी भेजें