Halloween party ideas 2015

 

अन्तराष्ट्रीय आईस स्केटिंग डवलेपमैन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत फिंगर एवं स्पीड स्केटिंग एसोसिएसन ऑफ थाइलैंड के तत्वाधान में आयोजित अन्तराष्ट्रीय फिंगर स्केटिंग सेमिनार फार कोचेस एण्ड स्केटर कार्यक्रम में भाग लेकर देश लौटे प्रशिक्षक और खिलाड़ी।



बैंकांक (थाइलैन्ड) में दिनांक 8 से11 मई 2024 के मध्य अन्तराष्ट्रीय आईस स्केटिंग युनियन द्वारा आईस स्केटिंग डवलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत फिगर एवं स्पीड स्केटिंग ऑफ थाईलैन्ड द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय फिंगर स्केटिंग सेमीनार में भाग लेकर लौटी राज्य की राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र फिगर स्केटिंग प्रशिक्षक निष्ठा पैन्यूली और खिलाड़ी स्केटर हर्षिता रावतानी ।

• ज्ञातव्य हो कि आईस स्केटिंग की अन्तराष्ट्रीय संस्था "अन्तराष्ट्रीय आईस स्केटिंग युनियन" के डवलेपमैन्ट प्रोजेक्ट के तहत फिंगर स्केटिंग एसोसिएसन ऑफ थाईलैन्ड द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तराष्ट्रीय फिगर स्केटिंग सेमीनार फार कोचेज एण्ड स्केटर कार्यक्रम में देश के कुल तीन महिला प्रशिक्षकों और तीन महिला स्केटिग खिलाडीयों ने IWIS अन्तराष्ट्रीय ट्रेनिंग सेन्टर आई०एस०यू० सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स, बँकांक थाईलैन्ड में भारत की आईस स्केटिंग की सर्वोच्च संस्था "आईस स्केटिंग एसोसिएसन ऑफ इण्डिया की ओर से भाग लिया जिनमें उत्तराखण्ड राज्य से प्रशिक्षक निष्ठा पैन्यूली और स्केटर खिलाड़ी हर्षिता रावतानी ने प्रतिभाग कर विश्व प्रसिद्ध लाईफटाईम एचिवमेन्ट पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षक "बैरियन ओरसर और ओलपिंक खिलाडीयों को तैयार करने वाले प्रसिद्ध प्रशिक्षक "ट्रेसी विलसन" द्वारा आन-आईस और ऑफ- आईस स्केटिंग की बारिकीयाँ जानी वही आई०एस०यू० के तकनीकी समिति के सदस्य "युकीकों ओकाबे" के लाभकारी व्याख्यानों से फिगर स्केटिंग खेलों के नियम और जटिल, विशिष्ट नियमावलियों की जानकारी हासिल की।

बँकांक से सेमीनार में भाग लेकर लौटी प्रशिक्षक और अन्तराष्ट्रीय फिंगर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में देश के लिये कई मेडल हासिल करने वाली निष्ठा पैन्यूली ने आईस स्केटिंग एसोसिएसन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष अमीताभ शर्मा का विशेष धन्यवाद प्रेषित कर कहा कि जिस प्रकार शर्मा जी देश में आईस स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने में तत्पर है उससे निश्चय ही देश के खिलाड़ी शीघ्र ही अन्तराष्ट्रीय जगत में विशिष्ट स्थान बनायेंगे उन्होने कहा कि बैकांक में आयोजित अन्तराष्ट्रीय फिगर स्केटिंग सेमीनार में भाग लेकर जो ज्ञान प्राप्त हुआ उसका लाभ देश के खिलाड़ीयों को पहुंचाया जायेगा और खेल स्तर को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री सहित खेल मंत्री और विशेष रूप से प्रमुख सचिव खेल का भी धन्यवाद प्रेषित किया जिनकी कोशिशों से उत्तराखण्ड राज्य ही नहीं अपितु समस्त राष्ट्र के सकेटिंग खिलाडीयों को "दून आईस रिंक" दौबारा मिलने की उम्मीद जगी है। निश्चय ही इस प्रयास से स्केटिंग के खिलाड़ीयों मे उत्साह भर गया है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.