Halloween party ideas 2015

बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों एवम यात्रा व्यवस्थाओं को परखा अपर  मुख्य सचिव आंनद वर्द्धन ने


HLC chairman for chardham yatra ACS  visit badri kedar


श्री बदरीनाथ धाम: 29 मई


 उत्तरांखड चारधाम यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी   सरकार द्वारा गठित हाईलेबल कमेटी( एचएलसी) के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन ने चारधाम यात्रा को धरातल पर परखने तथा यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु ऐहितियाती कदम उठाने शुरू किये है इसी क्रम उन्होंने श्री केदारनाथ के बाद मंगलवार को श्री बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं को करीब से देखा। 



अपर मुख्य सचिव बिना प्रोटोकाल आमयात्री की तरह बदरी- केदार पहुंचे।कल मंगलवार  देर शाम  को    श्री बदरीनाथ दर्शन शयन आरती में शामिल हुए तथा श्री बदरीनाथ में रात्रि प्रवास के बाद आज बुद्धवार को श्री बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यौं रिवर फ्रंट कार्य, आस्था पथ, शेष नेत्र झील साइट, तीर्थपुरोहितों के अवस्थापना भवन, टैक्सी स्टेंड साइट, बहुउद्दैश्यीय अंतर्राज्यीय बस अड्डा कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा कार्यप्रगति से अवगत हुए।तथा तीर्थपुरोहितों के सुझावों को भी सुना।


 श्री केदारनाथ से अपर मुख्य सचिव मंगलवार अपराह्न को बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा पर्यटक सीमांत गांव एवं  देश के पहले गांव माणा पहुंचे स्थानीय लोगों से मिले तथा तीर्थ यात्रियों से बातचीत की तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली सुविधाओं- असुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की।मंगलवार को अपर मुख्य सचिव ने श्री बदरीनाथ धाम में ही प्रवास किया तथा आज बुद्धवार  पूर्वाह्न को प्रात: सड़क मार्ग से देहरादून को प्रस्थान किया।



 सोमवार 27 मई को अपर मुख्य सचिव देहरादून से सड़क मार्ग से होते हुए केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के पश्चात मंगलवार को एचएलसी अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव  सड़क मार्ग से जोशीमठ होते हुए श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे यात्रा मार्ग का बेहद नजदीकी से अवलोकन किया। यात्रा मार्ग पर हो रही ट्रेफिक जाम की स्थिति,तीर्थयात्रियों  को मूलभूत सुविधाओं पेयजल चिकित्सा - स्वास्थ्य,आवास, संचार,विद्युत परिवहन, जन सुविधाओं, रजिस्ट्रेशन एवं टोकन व्यवस्था, मंदिरों की दर्शन व्यवस्था,स्वच्छता व्यवस्था  का  जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।


 बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक मंगलवार देर शाम शाम को अपर मुख्य सचिव माणा गांव से  श्री बदरीनाथ धाम वापस आये तथा श्री बदरीनाथ धाम की शायंकालीन  शयन आरती में सपरिवार शामिल हुए।इस दौरान उन्होने तथा तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की।रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी  आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट ने शयन आरती संपन्न की।


शयन आरती  में शामिल होने के पश्चात मंगलवार को  देर शाम को अपर मुख्य सचिव  श्री बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी पदाधिकारियों, अधिकारियों तीर्थपुरोहितों से मिले तथा श्री बदरीनाथ धाम में आज बुद्धवार को मास्टर प्लान के कार्यों का भी अवलोकन किया तथा कार्यप्रगति पर अधिकारियों से जानकारी ली।

बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी से श्री बदरीनाथ धाम की पूजा पद्यति, प्रात: श्री बदरीनाथ मंदिर खुलने से  लेकर शायंकाल को मंदिर के बंद होने तक के पूजा एवं दर्शन  शैड्यूल की जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव ने पूछा कि रात्रि को कितने बजे तक तीर्थयात्री दर्शन करते है बताया गया कि रात्रि ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे तक मंदिर में तीर्थयात्री दर्शन करते है तथा सुबह तीन बजे से तीर्थयात्री दर्शनों की लाईन में आ जाते है तथा मंदिर खुलने के बाद  अभिषेक के साथ साथ बाहर परिक्रमा से निर्वाण दर्शन शुरू हो जाते है।



मंदिर दर्शन तथा शयन आरती  के पश्चात श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हाईलेबल कमेटी अध्यक्ष / अपर मुख्य सचिव तथा अन्य अतिथियों   को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।  


 इस अवसर पर   उपजिलाधिकारी जोशीमठ सीएस वशिष्ठ,प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता   अनिल ध्यानी, अधिशासी अभियंता मास्टर प्लान विपुल सैनी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,  ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी,कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, केदारसिंह रावत, अजय सती, अनसूइया नौटियाल,कुलदीप नेगी,अजीत भंडारी, दिनेश भट्ट,योगंबर नेगी,अमित पंवार, मनमोहन नेगी, रत्नेश पंवार,सत्येंद्र झिंक्वाण, हरीश जोशी, संजय भंडारी,हरीश बिष्ट  आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.