धनौल्टी;
देवेन्द्र बेलवाल
उत्तर भारत शैक्षणिक भ्रमण गुजरात फोरेस्ट रेंजर कॉलेज राजपिपला के तैंतालीस सदस्य रेंज ऑफिसर क्लास ने धनोल्टी ईको पार्क का भ्रमण किया गया रेंज आफिसर द्वारा धनोल्टी ईको पार्क ईको हट आदि का भ्रमण कर ईको पार्क समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई व अपने सुझाव का आदान-प्रदान किया गया वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज लाखी राम आर्य व समिति सचिव मनोज उनियाल द्वारा ईको पार्क समिति के विभिन्न आय के साधनों व ईको पार्क क्षेत्र फल समिति के कार्यकलापों ईको पार्क संचालन ईको पार्क का वन विभाग कर्मियों के साथ समन्वय विषयक व सदस्यों को ईको पार्क अंबर जैव विविधता स्मृति वन एडवेंचर संबंधी क्रिया कलाप के बारे में जानकारी दी गई व वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई टीम के सदस्यों द्वारा अपने अनुभव व सुझाव ईको पार्क समिति सदस्यों के साथ साझा किए इस मौके पर वन वीट अधिकारी सुशील गौड़ कुलदीप नेगी सुरेश बेलवाल ज्योति बेलवाल बीना कठैत जसपाल बेलवाल महिपाल राणा पंकज उनियाल भगवान दास आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें