मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दिनांक 04 मई, 2024 को नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में बनाग्नि को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों की उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव, प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), पुलिस महानिदेशक के साथ ही वनाग्नि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को पूर्व में भी वनाग्नि को रोकने के लिये प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये थे।
मुख्यमंत्री शनिवार को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा के साथ वनाग्नि से उत्पन्न स्थिति का भी जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में कतिपय स्थलों पर जनता द्वारा मदिरा की दुकानों के विरोध के दृष्टिगत सचिव एवं आयुक्त आबकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जनता द्वारा किये जा रहे विरोध वाली दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होकर इस संबंध में जनहित के दृष्टिगत उचित निर्णय लिया जाए।
एक टिप्पणी भेजें