देहरादून :
देहरादून के रायपुर में किद्दुवाला क्षेत्र में कबड्डी की दुकान में बम विस्फोट होने से सा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना मिलने पर एंबुलेंस एवं पुलिस सहायता तुरंत स्थान पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया घटना के कर्म की जांच की जा रही है और आम व्यक्तियों को दूर रखा गया है।
कबाड़ियों की दुकानों के लिये मशहूर हो चुके देहरादून ने आज ये भी दिन देख लिया। बेरोकटोक राष्ट्रीय राजमार्गों, मुख्य स्थानों पर कबाड़ियों की इतनी आबादी है, जिसने ग्रामीण इलाकों को भी चपेट में ले लिया। जिससे कभी कभी लगता है देहरादून राजधानी नही कबाड़ीस्तान बनता जा रहा है। इस और अनेको बार ध्यान दिलाने की चेष्टा की गई है। अंततः ऐसे नतीजों में बढ़ोतरी होते देर नही लगेगी।जबकि इनका तो बाजार ही अलग होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें