Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

Bomb explosion इन scrapper shop dehradun


देहरादून के रायपुर में किद्दुवाला क्षेत्र में कबड्डी की दुकान में बम विस्फोट होने से सा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना मिलने पर एंबुलेंस एवं पुलिस सहायता तुरंत स्थान पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया घटना के कर्म की जांच की जा रही है और आम व्यक्तियों को दूर रखा गया है।

कबाड़ियों की दुकानों के लिये मशहूर हो चुके देहरादून ने आज ये भी दिन देख लिया। बेरोकटोक राष्ट्रीय राजमार्गों, मुख्य स्थानों पर कबाड़ियों की इतनी आबादी है, जिसने ग्रामीण इलाकों को भी चपेट में ले लिया। जिससे कभी कभी लगता है देहरादून  राजधानी नही कबाड़ीस्तान बनता जा रहा है। इस और अनेको बार ध्यान दिलाने की चेष्टा की गई है। अंततः ऐसे नतीजों में बढ़ोतरी होते देर नही लगेगी।जबकि इनका तो बाजार ही अलग होना चाहिए।

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.