उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान 19 अप्रैल,2024 को प्रतिशत 01:00 बजे तक विभिन्न संसदीय सीटों पर इस प्रकार रहा। शुरू में नैनीताल संसदीय सीट पर मतदान धीमी गति से हुआ था परंतु 1 बजे तक यह सबसे अधिक पंहुच गया. जिलाधिकारी श्रीमती वंदना ने भी मतदान कर मतदाताओं को जागरूक किया। बुज़ुर्ग मतदाता अत्यधिक प्रसन्न रहे।
राज्य का कुल औसत - 37.33
नैनीताल- 40.46
हरिद्वार - 39.41
अल्मोड़ा - 32.60
टिहरी - 35.29
गढ़वाल - 36.60
जबकि यदि देखा जाए तो लोकसभा चुनाव 2019 में
औसत -36.00 था।
अर्थात मतदाताओं में पूर्व से अधिक जोश है।
एक टिप्पणी भेजें