डोईवाला/देहरादून :
पुलिस द्वारा 12 घन्टे के भीतर बन्दरजूड जिला हरिद्वार से 02 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुए 03 पशुओ को बरामद कर घटना का किया सफल अनावरण
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 26.04.24 को शिकायतकर्ता/वादी श्री सुभाष पाल पुत्र स्व0 उगर सिंह निवासी ग्राम सिमलासग्रान्ट झडौंद डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 25.04.24 की रात्रि 11.30 pm से 02.00am के मध्य वादी के प्रांगण के बाहर बनी उगाड (गोट) के 02 बैल बंधे थे जिनको अज्ञात चोर वहाँ से खोलकर चोरी कर ले गये है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 137/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला उक्त अभियोग पंजीकृत होने पर प्रकरण से उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे पशुओ की बरमादगी व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्गत आवश्यक आदेश-निर्देश क्रम में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण करने हेतु उच्चास्तरीय सुरागरसी करते हुए सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । गठित टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर डोईवाला से बुग्गावाला जाने वाले जंगल के पैदल मार्ग पर उक्त चोरी हुए पशुओ की तलाश की गयी तो पशुओ व व्यक्तियो के पदचिन्ह मिले। चूंकि घटना जंगल क्षेत्र मे होने के कारण घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे नही थे, जिसपर डोईवाला पुलिस द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के अनुसार कार्यवाही करते हुए जंगल मे रहने वाले वन-गुज्जरो से उक्त मार्ग के सम्बन्ध मे जानकारी जुटायी गयी तथा जंगल मे मिले पदचिन्हो का पीछा करते-2 डोईवाला पुलिस जंगल के रास्ते बुग्गावाला क्षेत्र की ओर पहुंची, जहाँ पूर्व से नियुक्त किये गये विशेष मुखबिर ने सूचना दी की बन्दरजूड नामक गांव में एक व्यक्ति सत्तार उर्फ मोहल्ड के घर में एक भैंसा (कटड़ा) बंधा हुआ है। सूचना पर मुखबिर के बताएं अनुसार पुलिस कर्मचारी बन्दरजूड गांव में पहुंचे, जहां पुलिस टीम को लियाकत अली पुत्र रुस्तम अली निवासी बुल्लावाला कोतवाली डोईवाला मिला, जिसने बताया कि मेरा भैंसा (कटड़ा) भी डोईवाला से चोरी हुआ था जिसकी खोजबीन करते हुए पैदल-पैदल मै अपने साथियो के साथ जंगल के रास्ते बन्दरजूड गांव में आए है, हम लगातार अपने पशु को ढूंढ रहे थे इसलिए थाने को सूचित नही कर पाये ।
मुखबिर के बताए अनुसार डोईवाला पुलिस टीम द्वारा सत्तार उर्फ मोहल्ड के घर में दबिश दी गई तो उसके कब्जे से लियाकत अली उपरोक्त का चोरी हुआ भैंसा (कटड़ा) को उसके घर से बरामद किया गया, बैल चोरी किये जाने के सम्बन्ध मे सत्तार उर्फ मोहल्ड पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब मेरे बेटे रिजवान द्वारा डोईवाला से बैलों को चोरी कर यहीं पास के जंगल में बांधा गया है तथा रिजवान भी जंगल मे बैलो के साथ है। पुलिस टीम द्वारा जंगल में पहुंचे तो जंगल मे अभियुक्त रिजवान के कब्जे से उक्त चोरी हुए दोनो बैल (एक बैल सफेद रंग, दूसरा बैल रंग लाल) को बरामद किया, चोरी हुए पशु बरामद होने पर अभि0गण को नियमानुसार दिनांक 26.04.2024 को उपरोक्तानुसार स्थानो से गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी हुए पशुओ की बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ) (च) पशु क्रूरता अधिनियम की वृद्धि की गयी। मुकदमा उपरोक्त मे 02 अन्य अभियुक्तगण का उक्त चोरी मे संलिप्त होना प्रकाश मे आया है, उक्त अभियुक्तगण फरार है, डोईवाला पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही है ।
अभि0गण को मा0न्या पेश किया जा रहा है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
------------------------------
1-रिजवान पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 30 वर्ष
2-सत्तार उर्फ मोहल्ड पुत्र सद्दीक निवासी बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र- 60 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान*
-----------------------------------------
1-मु0अ0स0 137/24 धारा 379/34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम-थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0 24/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम-थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
3- मु0अ0स0 67/22 धारा 147/323 भादवि -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
4- मु0अ0स0 38/22 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम भादवि -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्तार उर्फ मोहल्ड*
-----------------------------------------
1-मु0अ0स0 137/24 धारा 379/34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम-थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0 41/19 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
3- मु0अ0स0 35/20 धारा 188/269 भादवि व 51बी DM ACT एवं 3/11(2) पशु क्रूरता अधिनियम- थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
4- मु0अ0स0 38/22 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम भादवि -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
5- मु0अ0स0 61/23 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम भादवि -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
6- मु0अ0स0 67/22 धारा 147/323 भादवि -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
7-चालानी रिपोर्ट सं0- 01/21 धारा 110जी सीआरपीसी -थाना बुग्गावाला,हरिद्वार
*पुलिस टीम*
--------------------
01-श्री विनोद सिंह गुसांई-प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02-उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई
03--कानि0 लाखन सिंह
04-कानि0 मौ0 अरशद
एक टिप्पणी भेजें