Halloween party ideas 2015

 

देहरादून ;
Bjp and congress question answer  on  PM Modi rally



जहां कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के रैली आगमन को लेकर उनसे सवाल पर सवाल पूछ रही है वहीं भाजपा उन्हें मौन रहने की सलाह देती है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसी कोई उपलब्धि हासिल नहीं की है जिन पर वह कुछ बोले.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा  ने सवाल दागा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड के चुनावी भ्रमण पर आ रहे हैं। देव भूमि उत्तराखण्ड की सदैव :अतिथि देवो भव’’ की भावना रही है, परन्तु राज्य की जनता प्रधानमंत्री से कुछ ज्वलंत सवालों के जवाब चाहती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचने पर उत्तराखंड की जनता के कुछ ज्वलंत प्रश्न है जिनको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पूरी तरह से मौन रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की जनता को अपेक्षा है कि शांतिपूर्ण राज्य में ध्रुवीकरण की राजनीति करने की बजाय राज्य के इन ज्वलंत मुद्दों पर अपनी पार्टी के दृष्टिकोण को स्पष्ट करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के जघन्य हत्याकांड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तक चुप क्यों रहे? राज्य की जनता को उम्मीद है कि वे हत्याकांड में शामिल भाजपा के वीआईपी नेता का नाम उजागर करेंगे। विश्व सनातन धर्म की आस्था के केंद्र बाबा केदारनाथ धाम में 230 किलो की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?  राज्य की विभिन्न भर्तियों में पेपर लीक और भर्ती घोटालों में शमिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य के साथ अग्निवीर योजना के नाम पर खिलवाड़ क्यों किया गया? एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिला उत्पीड़न में हिमालयी राज्यों में उत्तरखण्ड सबसे ऊपर है। राज्य में पिछले छः वर्ष में 907 बलात्कार की घटनायें तथा लगभग 800 अपहरण के मामले सामने आये हैं। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान इन सवालों के जवाब राज्य की जनता को अवश्य देंगे।  
श्री करन माहरा ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की जनता से अनेकों वायदे किये थे, जनता ने उन पर विश्वास जताते हुए राज्य के पांचों लोकसभा क्षेत्रों से उनकी पार्टी के प्रत्याशियां को भारी मतों से जिताकर भेजा था। राज्य की जनता को विश्वास था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने बचनों की गरिमा रखेंगे। वाराणसी में नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार इस बात का उल्लेख किया कि उनको गंगा ने बुलाया है, लेकिन वे अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में गंगा प्रसूता धरती को भी भूले रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता भूली नहीं है कि 2017 और 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं के दौरान उत्तराखण्ड की जनता से अनेकों वादे किये थे, जनता ने उनके झांसे में आकर भाजपा को प्रचण्ड बहुमत के साथ इस आशा और विश्वास के साथ जिताकर भेजा था कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें देवभूमि की जनता से किये गये वायदों को पूरा करेंगे। लेकिन आज उत्तराखण्ड एवं पूरे देश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जनता से किये गये वायदों को पूरा करने की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई और आज फिर से जनता को छलने की कोशिश की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड के जनसरोकारों से सम्बन्धित मुद्दों पर लगातार राज्य व केन्द्र सरकार से लड़ती रही। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था, जिसे केन्द्र की भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया। उत्तराखण्ड राज्य में 2013 में आई भीषण केदारनाथ आपदा, रैणी आपदा तथा जोशीमठ आपदा के लिए केन्द्र सरकार ने किसी प्रकार की विशेष सहायता नहीं दी और न ही आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों के विस्थापन की नीति पर काम किया।
श्री करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस राज्य को पर्यावरण की रक्षा के लिए ’’ग्रीन बोनस‘‘ दिये जाने, उत्तराखण्ड में स्थित केन्द्र सरकार के उपक्रमों ऋषिकेश स्थित आई.डी.पी.एल. एवं रानीबाग स्थित एच.एम.टी. संस्थानों को यथोचित आर्थिक पैकेज देकर पुनर्जीवित किये जाने, टिहरी बांध परियोजना सहित अन्य जल विद्युत परियोजनाओं का प्रबन्धन एवं स्वामित्व उत्तराखण्ड को दिये जाने, विगत कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा की मार झेलते आ रहे हैं राज्य को विषेश पैकेज दिये जाने की मांग करती आई है परन्तु केन्द्र की भाजपा नीत मोदी सरकार  अपने कार्यकाल के 10 वर्षों में राज्य वासियों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति अपनाये रखी।
श्री करन माहरा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से एकबार राज्य की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं, परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने उत्तराखण्ड आगमन से पूर्व राज्य की जनता को इन सवालों के जवाब जरूर देने चाहिए

उधर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने कहा है कि विकास किया है तो मुखर होगी भाजपा, कांग्रेस की मौन साधना वैसे भी तय  है।

भाजपा ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य को बनाने के अलावा संवारा भी है और विकास कार्यों के बूते मुखर होकर जनता की अदालत मे है। जनता कांग्रेस को मौन साधना मे भेजने वाली है। मोदी पर जनता का भरोसा है और सही मायनों मे वह राज्य के अभिभावक हैं। 

माहरा के बयान पर पलटवार करते हुए  प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अब तक तुष्टिकरण की राजनीति करती रही कांग्रेस दांव उल्टा पड़ने पर अब ध्रुवीकरण का राग अलाप रही है। कांग्रेस की इसी राजनीति का असर उसे भुगतना पड़ रहा है और उसने अभी तक सबक नही लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की बेटी अंकिता के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस को जनता उसकी तथाकथित यात्राओं मे आइना दिखा चुकी है। कानून अपना कार्य कर रहा है और आरोपी सलाखों के पीछे हैं, लेकिन राजनीति के बहाने किसी का चरित्र हनन कांग्रेसी रीति, नीति और परंपरा का हिस्सा रहा है। जनता इसे माफ नही करेगी। 

चौहान ने कहा कि केदारनाथ मे कोई सोने की चोरी नही हुई है और जांच मे यह स्पष्ट हो चुका है। पेपर लीक मामले मे नकल विरोधी कड़ा कानून बन चुका है जो कि देश के अन्य राज्य भी लागू कर रहे है तथा आरोपी सलाखों के पीछे है। पहली बार धामी सरकार ने दिखाया कि बिना काल खंड देखे कैसे पारदर्शी नीति अमल मे लायी जाती है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए है और इसी का नतीजा है कि पूर्व सैनिकों का भरोसा भाजपा पर पूर्व की भाँति है। 

चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष के अपराधों को लेकर दिये आंकड़ों को भ्रामक और तथ्यों के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेसी राज्यों मे कानून व्यवस्था बेहतर है। 


विस मे हारी सीटों के बूथ प्रबंधन की भट्ट ने ली जिम्मेदारी, कहा सीएम के साथ मिलकर जा रहे जनता के बीच
हरीश रावत द्वारा राहुल गांधी को पप्पू कहे जाने पर भट्ट ने कहा कि जनता के बाद कांग्रेस ने भी दी पप्पू की स्वीकारोक्ति दे दी है।

 भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधानसभा चुनाव में हारी  विधानसभाओं में बूथ प्रबंधन को मजबूत करने का जिम्मा अपने हाथो मे ले लिया है। वह ऐसी कुल 23 में से 6 विधानसभाओं का दौरा कर चुके हैं।

 प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने मीडिया से  बात करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी 11729 बूथों को 50 फीसदी से अधिक मतों हासिल करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संगठन रात दिन एक किए है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी प्रत्येक दिन दो से तीन विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रवास कर रहे हैं । वही वह स्वयं प्रत्येक बूथ को पार्टी का अभेद दुर्ग बनाने के लिए विधानसभा स्तर पर बूथ प्रबंधन समिति की बैठकें ले रहे हैं । जिसकी शुरुआत प्रदेश मैं पार्टी का संरक्षक होने के नाते उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में हारी गई 23 सीटों से शुरू किया है। जिसके तहत आज की दो अल्मोड़ा और द्वाराहाट  को मिलाकर कुल 6 विधानसभा बूथ प्रबंधन टोली की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दे चुके हैं। जिसमे आज के अल्मोड़ा, द्वाराट विधानसभा से पहले बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग, प्रतापनगर, यमुनोत्री में वे बैठक ले चुके हैं । इसी क्रम में कल प्रदेश अध्यक्ष खानपुर एवं मंगलोर विधानसभा में बूथ प्रबंधन टोली बैठक लेकर महत्वपूर्ण टिप्स देंगे ।  

उन्होंने बताया कि पार्टी को अपनी जीत पर पूरा विश्वास है लेकिन मतदान तक कोई भी गलती होने की गुंजाइश न हो इसको लेकर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहते हैं। पार्टी का उद्देश्य स्पष्ट है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाते हुए, औसत 75 फीसदी वोट जनता के आशीर्वाद रूप में प्राप्त करना । इन बैठकों में बूथ प्रबंधन की टोलियों से मुलाकात कर उनके द्वारा आगामी एक सप्ताह की रणनीति को अंतिम रूप से साझा करने का प्रयास किया जा रहा है । ताकि इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों सफलतम रूप से आयोजित कर जनता का अधिक से अधिक विश्वास अर्जित किया जाए। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के मै भी पप्पू अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के बाद अब कांग्रेस के नेताओं ने भी स्वीकार लिया है कि कौन पप्पू है?  पप्पू अभियान मे कितने पप्पू कांग्रेस में निकलने वाले हैं उनकी गिनती भी जनता के सामने आ जाएगी । फिलहाल इस तरह के राजनैतिक पप्पुओं की जरूरत तो हरीश रावत और कांग्रेस में ही हैं जनता को नही ।



उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मे राज्य मे विकास के कितने कार्य हुए हैं यह किसी से छिपा नही है। राज्य मे केंद्र की सहायता से पर्यटन, सड़क, वायु यातायात, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र मे दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं चल रही है। इनवेस्टर समिट के बाद योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन शुरू हो चुका है। पीएम मोदी के उत्तराखंड से लगाव के चलते राज्य को हर क्षेत्र मे अभूतपूर्व मदद मिली। आईडीपीएल और एचएमटी जैसी परियोजनाएं कांग्रेस कार्यकाल मे ही शुरू हुई और उसी दौरान बन्द हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा से सवाल पूछने वाली तब खामोश रही जब डबल कांग्रेस ने अटल जी के दिये गए आर्थिक पैकेज को छीन लिया था। 

जनता को पीएम मोदी मे भरोसा पहले से अधिक बढ़ा है और उन्होंने अब तक जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर इसे साबित भी किया है। कांग्रेस को सभी गलतफहमी आगामी मतदान के नतीजे के दिन दूर हो जायेगी और जनता ने इसके लिए मन बना लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.