देहरादून;
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून (रिटर्निंग आफिसर, 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून में जनपद देहरादून के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, अन्य पंजीकृत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन संपादनार्थ तैनात अधिकारियों केे साथ आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि राजनैतिक दलों/ प्रतिनिधियों को आदर्श-आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त प्रचार-प्रसार सामग्री, प्रचार स्थल एवं स्टार प्रचारकों के सम्बन्ध में सूचना एवं अनुमति भारत निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन के अनुरूप प्राप्त करनी आवश्यक है।
बैठक में नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता/ मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरान्त की जाने वाली गतिविधि, अनुमति एवं राजनैतिक जुलूस, रैली, स्टार प्रचारक आदि की सूचना/अनुमति तथा आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी देहरादून द्वारा निर्वाचन के दौरान खोले जाने वाले प्रतिनिधियों के बैंक खाते, खाता मिलान आदि की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह,मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी,भाजपा से अरविन्द जैन, सीपीएम से अनन्त आकाश, बीएसपी से सत्यपाल व सतेन्द्र चोपड़ा उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट से वर्चुअल माध्यम से एआरओ के साथ बैठक कर आदर्श-आचार संहिता के दौरान किये जाने वाले कार्यों, तैयारियों एवं व्यवसथाओं को परखा तथा सम्बन्धित एआरओ से उनके विधानसभा अन्तर्गत एफएसटी, एसएसटी एवं वीवीटी टीमों से समन्वय करें तथा टीमों को सक्रिय रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि एआरओ सी-विजिल एप्प को मॉनिटर करें।-नगर नगर निगम, देहरादून में मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ने सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्तें, स्थैतिक निगरानी टीम तथां व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्तें, स्थैतिक निगरानी टीम तथां व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेन्टर को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का सार सग्रह, 2024 के अनुसार उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी दी गयी। समस्त टीम द्वारा किये गये प्रेक्षाओं / प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
सी-विजिल एवं ई०एस०एम०एस० ऐप के सम्बन्ध में नितीन शर्मा, डी०एस० भण्डारी एवं शम्भू प्रसाद, ओद्योगिक प्रशिक्षण सस्थांन द्वारा उड़न दस्तें एवं स्थैतिक निगरानी टीम को प्रशिक्षण दिया गया एवं ऐप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा ऐप को इन्सटाल करने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
प्रशिक्षण में आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून, शुभम तोमर, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, आबकारी मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून, राजीव गुप्ता सलाहकार, भरत सिंह लेखाकार, शिवम मौर्य सहायक लेखाकार, सूरज सहायक लेखाकार, विमल रावत सहायक लेखाकार, दिवाकर कौठारी सहायक लेखाकार, प्रदीप ध्यानी सहायक लेखाकार, प्रदीप सहायक लेखाकार, सैयद वसी रजा जाफरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें