रूड़की में जनआशीर्वाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का दावा किया ,भाजपा ने।
यही नही जनता का आशीर्वाद त्रिवेंद्र को पांच लाख से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी बना सकता है ऐसा भाजपा का मानना है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रुड़की के नेहरू स्टेडियम में होली मिलन और जनआशीर्वाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनता पहुंची।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस में बड़ी संख्या में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट डालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और पूर्व सांसद हरिद्वार निशंक भी डटे रहे।
संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने हरिद्वार सीट पर लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराने के लिये कसर नही छोड़ी है।
हाथ जोड़कर हरिद्वार के मतदाताओं से त्रिवेंद्र ने आग्रह किया कि सभी समुदाय के मतदाता अपने विवेक से और जनहित में किये गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करे।
मातृशक्ति के सहयोग से फिर से हरिद्वार में विकास की गंगा बहेगी।
जन आशीर्वाद कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, मंत्री धन सिंह रावत, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें