Report
Anjana
कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट और नैनीताल सीट समेत लोकसभा चुनाव हेतु लिस्ट जारी कर दी है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को लोकसभा चुनाव 2024 हेतु हरिद्वार से उम्मीदवारी हेतु टिकट दिया गया है जबकि नैनीताल सीट पर प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है।
लिस्ट जारी होने के अंतिम समय तक भी हरीश रावत के हरिद्वार सीट से लड़ने की संभावनाएं थी परंतु आखिरकार हरदा ने अपनी जिद के सामने कांग्रेस हाई कमान को झुका लिया एवं अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को हरिद्वार सीट से टिकट दिला दिया ।
वीरेंद्र सिंह रावत पहले भी खानपुर विधानसभा से टिकट के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं परंतु उनका टिकट नहीं दिया गया था ।
वहां से हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत को टिकट मिला था।
हरिद्वार लोकसभा सीट में हरिद्वार से 11 विधानसभा और देहरादून से 3 विधानसभा शामिल है।इस प्रकार कुल मिलाकर 14 विधानसभा क्षेत्र है।
पिछले दो बार से इस सीट पर भाजपा का कब्ज़ा रहा है। जबकि उससे पहले 2009 में हरीश रावत स्वयं कांग्रेस से सांसद रह चुके है।
1977 से अब तक भाजपा और कांग्रेस चार चार बार इस सीट पर जीत का परचम लहरा चुके है।
हरीश रावत के द्वारा अपने पुत्र को टिकट दिए जाने को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी जबकि सोशल मीडिया पर अन्य नाम भी वायरल हो रहे थे।
बरहाल कुल मिलाकर कांग्रेस को हरिद्वार सीट पर नामांकन हेतु उम्मीदवार मिल गया है।
अब चुनाव के रण में 3-3 पूर्व सीएम की पूर्व मेहनत क्या रंग लाती है यही देखना है?
एक टिप्पणी भेजें