Halloween party ideas 2015

 डोईवाला/देहरादून;

People arrested  00 break the silence


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद मे शान्ति व कानून व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त अनुक्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस पर दिनांक 10.03.2024 को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला चाँदमारी पर कुछ व्यक्तियो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शोर-शराबा/हंगामा कर झगडा किया जा रहा है, सूचना पर तुरन्त प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा मौके पर पर्याप्त पुलिस बल भेजा गया तो अभि0गण (1) सोनू रावत पुत्र रमेश रावत निवासी हाल किरायेदार मनोज कुमार वार्ड न0 18 चांदमारी डोईवाला देहरादून उम्र - 29  वर्ष  (2) पंकज रावत पुत्र स्व0 सुरेन्द्र रावत निवासी हाल किरायेदार मनोज कुमार वार्ड न0 18 चांदमारी डोईवाला देहरादून उम्र-27  वर्ष  (3) देवेश बाबू पुत्र मानिक चन्द निवासी हाल किराये दार सुखदेव श्रदा वार्ड न0- 19 चांदमारी डोईवाला देहादून उम्र- 28 वर्ष  (4) धनपाल पुत्र गरीब दास निवासी हाल किराये दार सुखदेव श्रदा वार्ड न0- 19 चांदमारी डोईवाला देहादून उम्र- 50 वर्ष  के द्वारा पूर्व से आपसी विवाद होने पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर आपस मे लडाई-झगडा किया जा रहा है तथा एक-दूसरे से मार-पीट करने पर उतारू थे, काफी समझाने पर भी नही माने ।  जिससे मौके पर लोकशान्ति भंग होने तथा उक्त अभियुक्तो द्वारा लडाई-झगडा कर किसी भी संगीन अपराध/घटना को अंजाम दिये जाने की प्रभल सम्भावना के दृष्टिगत उक्त चारों अभि0गण को नियमानुसार धारा 151 CRPC मे गिरफ्तार किया गया। अभि0गण को मा0न्या पेश किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.