देहरादून:
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट संगठन की तत्वाधान में उत्तराखंड राज्य से पांचवी नेशनल एथलीट प्रतियोगिता हैदराबाद, तेलंगाना में पदक प्राप्त एवं प्रतिभागियों का सम्मान समारोह टर्मरिक रेस्टोरेंट गड़ी कैंट में किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गैरोला जी , पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई श्री रणवीर सिंह चौहान,श्री डी 0एस 0 बाजवा, एवम श्री गबर सिंह नेगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 40 पदक विजेताओं को फूलमाला एवं शॉल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सूद एवं संचालन संगठन की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती मंजीत शर्मा एवं महासचिव श्री सतीश चंद्र चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कोच श्री गुरुफूल सिंह, उपाध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी , सचिव ललित चंद जोशी ,संयुक्त सचिव जी 0एन 0 पंत, कोषाध्यक्ष श्री गंभीर सिंह पवार, मीडिया प्रभारी श्री जितेंद्र गुप्ता , सी0 के0 मुखिया , एवम श्री नरेश नयाल कोच NIEPVD, श्री जगदीश राम,सहित संगठन की अन्य सदस्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें