छिद्दरवाला :
लोक निर्माण विभाग ने छिद्दरवाला-साहबनगर संपर्क मार्ग का जीर्णोद्धार कराया है। राज्य वित्त से दो किलोमीटर सडक का बजट स्वीकृत हुआ था | लोक निर्माण विभाग ने सड़क तो बना दी मगर इसके किनारे क्षतिग्रस्त पुश्तों की मरम्मत नहीं करायी |
भाजपा नेता अम्बर गुरूंग ने विभाग की कार्यशाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब इस्टीमेट बनाया जाता है तो सड़क निर्माण के साथ-साथ उससे जुड़े अन्य कार्यों को भी शामिल किया जाता है। हाल ही में छिददरवाला -साहबनगर संपर्क मार्ग की मरम्मत करायी गयी| मगर इसके किनारे पुश्ते ऐसे ही जर्जर छोड़ दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग जब सर्वे करता है तो स्थानीय लोगो को मौके पर नहीं बुलाता। यही वजह है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य कर चल देते हैं। जब अधिकारियो से इस शिकायत करते है तो वह फोन नही उठाते नही है |उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मनमाने तरीके कार्य करने की शिकायत सीएम हेल्पलाईन मे भी की गयी है |
एक टिप्पणी भेजें