ऋषिकेश :
श्यामपुर क्षेत्र मे सोमवार देर शाम गढी रोड पर पिस्टल दिखाकर नगदी और जेवरात लूटे । दुर्गा ज्वैलर्स के स्वामी ने बताया कि रात्रि साढे आठ बजे दुकान बन्द कर पास ही बाईक से घर की ओर जा रहे था ।
रास्ते मे गढी रोड से गली न- 07 के मोड पर बाईक सवार दो युवकों ने रोका और धक्का दिया । जिससे दुकान स्वामी बाईक से गिर गया और चिल्लाया । नगदी और जेवरात से भरा बैग छीनकर भाग गये । ज्वैलर्स मालिक प्रवीन ने बताया कि बैग मे 25 हजार नगद और कुछ ज्वैलरी थी । समीप मे स्थित दुकानदार मालिक जय सिह नेगी ने बताया कि जैसी उन्होने चिल्लाने की आवाज सुनी दौडकर भागे ।लेकिन पिस्तौल के डर से पीछे की ओर लौट गये ।अब पुलिस जाच मे जुट मे गयी है ।
एक टिप्पणी भेजें