Halloween party ideas 2015

 प्रदेश नेतृत्व का भी हार्दिक आभार प्रकट किया, लोकसभा सीट हरिद्वार से घोषित उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने।


निश्चित रूप से अपने शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूर्व की भांति मैं पुरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ अपनी जनता जनार्दन की सेवा करूंगा।

उनके आवास पर इसी खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई और बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।


"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के विजनरी नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण का

MP haridwar candidate Trivendra singh Rawat

सपना अवश्य साकार होगा। इस संकल्प रूपी सेतु के निर्माण के लिए पार्टी ने एक गिलहरी की भूमिका में मुझे चुना है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 400 पार के संकल्प को #ModiKaParivar मिलकर सिद्धि तक पहुंचाएगा। 




मां गंगा के द्वार हरिद्वार से मेरा आत्मीय नाता रहा है। इसी लोकसभा के डोईवाला विधानसभा की जनता ने मुझे विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुँचाया। उनका प्यार सदा मेरे साथ रहा है और मैंने भी उनके भरोसे को कभी भी टूटने नहीं दिया और 

पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ वर्षों तक एक जनसेवक की भांति अपने कर्तव्यों का पालन किया ताकि कभी भी मेरे कारण उन्हें सिर न झुकाना पड़े।" 




उन्होंने कहा कि  पार्टी ने मुझे अपने इसी परिवार से जोड़ते हुए हरिद्वार लोकसभा की सेवा करने के लिए आगे किया है। जिसके लिए में  प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजे पी नड्डा और  गृह मंत्री अमित शाह  का  वह आभार प्रकट करते है।





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.