Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:

रिपोर्ट अभिषेक चौधरी



सहस्त्रधारा  की तरफ बीते 3-4 दिनों से राजेश्वर नगर फेस 2 सोसाइटी, देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर एक तेंदुआ देखा गया .



 तेंदुआ देखे जाने पर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने में अफरा तफरी एवम भय  का माहौल बन गया ।

Cage and CCtV installation by forest department


स्थानीय लोगों के अनुसार ज्यादातर लेन नंबर-16, 17, 18 और 2 में तेंदुआ देखा गया।

  राजेश्वर नगर फेज 2 के निवासी अभिषेक चौधरी ने इसकी सूचना डीएफओ मसूरी को दी। जिस पर  वैभव कुमार (डीएफओ मसूरी ) ने तत्काल कार्रवाई की।

डीएफओ के अनुसार शिकार का पीछा करते हुएजंगली जानवर का आवासीय स्थानों की तरफ रुख करना प्राकृतिक है। 

स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर वन विबजाग ने तेंदुआ देखे गए स्थानों पर पिंजरे और कैमरे लगाए है।फिर भी पकड़े जाने तक सभी नागरिक सावधान रहें।

और झाड़ियां इत्यादि साफ झरने के निर्देश भी दिए है। स्थानीय निवासी  विभोर यादव,  ऋचा पांडे,  संजीव मित्तल तथा  संजय तिवारी ने वन विभाग एवम डीएफओ मसूरी का त्वरित कारवाई हेतु आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.