Halloween party ideas 2015



GIS based master plan for 23 cities in uttarakhand



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु GIS Based Master Plan को अनुमोदन दिया। पूर्व में अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के 13 अतिरिक्त निकायों जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर, उत्तरकाशी में  Geo GIS Based Master Plan Formulataion, Capacity Building की कार्ययोजना को आज की बैठक में अनुमोदित किया गया।  अमृत 2.0 की उपयोजना GIS Based Master Plan पूर्णतः केन्द्र सहायतित है। 


बैठक में सचिव डा0 अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.