Halloween party ideas 2015

देहरादून 21 मार्च:




 केंद्र और राज्य की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व विधायक समेत अनेकों पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में घर वापिसी की है । 


पार्टी मुख्यालय में हुए इस ज्वाइन कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और प्रदे

श महामंत्री आदित्य कोठारी ने उन्हे सदस्यता दिलाई। आज पार्टी में शामिल होने वालों में बड़ी संख्या उन नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की थी जो किन्ही कारणों से पार्टी छोड़कर चले गए थे । घर वापसी पर उन सभी का स्वागत फूल माला एवं पार्टी का पटका पहनाकर किया गया । 

 अपने संबोधन में श्री नरेश बंसल ने कहा,  अधिकांश पुराने कार्यकर्ता है और पार्टी की रीति नीति से अच्छी तरह वाकिफ है। 


अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले धनोल्टी से पूर्व विधायक श्री महावीर महावीर रांगड ने कहा  एक राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी उत्तराखंड का दशक बनाने में अपना सहयोग करने यहां आए हैं। 

उनके साथ भाजपा का दामन सामने वालों में दान सिंह भंडारी,भोला सिंह परमार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डोईवाला, जितेंद्र नेगी, कैंट से अमर सिंह स्वाडिया, चमोली से टीका प्रसाद मैखुरी, देहरादून से दिनेश रावत प्रमुख नाम रहे । वहीं किच्छा से अजय तिवारी, वीरेंद्र रावत, रितु डंगवाल के अतिरिक्त श्रीमती उषा रावत, डी रूपाली, वीरेंद्र रावत, रितु डंगवाल,  ए  पी किमोड़ी ,मुकेश कडवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी ज्वाइन की। 


इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में विधायक खजान दास, श्री केदार जोशी, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी,  श्रीमती कमलेश रमन, केदार जोशी , राजकुमार पुरोहित, राजेंद्र सिंह ढिल्लों, शादाब शम्श एवं अनेकों वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.