Halloween party ideas 2015


कोटद्वार;



विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च 2024 को मंगलम पैलेस निंबूचौड़ में श्री दिनेश चंद्र कुकरेती पक्षी प्रेमी द्वारा लगभग 1000 गौरैया के स्वनिर्मित निर्मित घोसले वितरित किए श्री कुकरेती जी अब तक₹21000 से अधिक गौरैया के स्व निर्मित घोसले बांट चुके हैं ।इस कार्य को देखते हुए क्षेत्र के संभ्रांत स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा एवं महिलाओं द्वारा श्री दिनेश कुकरेती जी के पर्यावरण और पक्षियों के प्रति जो प्यार और स्नेह का कार्य किया जा रहा है उन्हें सम्मानित किया गया  आज के कार्यक्रम के आयोजक जयदेव भूमि फाउंडेशन के द्वारा किया गया और श्री दिनेश चंद्र कुकरेती जी को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं घमंडपुर, नींबूचौड़, मवाकोट, सतीचौड़  की महिला मंगल दलों की बहनों के द्वारा श्री दिनेश चंद्र कुकरेती जी को उनके कार्यों को तालिया के माध्यम से प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर योगम्बर सिंह रावत जी जनार्दन बुढाकोटी,जयवीर रावत, प्रमोद चौधरी , एडवोकेट अमित सजवान ,राजेश जोशी ,पार्षद कुलदीप रावत, श्रीमती गीता नेगी ,श्रीमती शोभा रावत ,क्रैडल प्ले पब्लिक स्कूल की संस्थापक श्रीमती रेणुका गोसाई  एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तोलूडांडा  श्रीमती लक्ष्मी रावत ,संदीप रावत, जीतेंद्र सिंह,रजत कार्यक्रम में विश्व गौरैया दिवस पर उपस्थित रहे और शुभकामनाएं दी। साथ ही विकास देवरानी, विकास पंत ,दलजीत सिंह वंदना कुकरेती, शिवानंद लखेड़ा ,पिंकी तोमर, रश्मि रावत, रेनू भारद्वाज, कमला रौतेला कार्यक्रम में उपस्थित रहे वक्ताओं ने अपनी-अपनी भावनाएं विश्व गौरैया दिवस पर प्रेषित की जिसमें पूर्व वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पंत द्वारा पर्यावरण के प्रति जानकारी दी। चंद्र मोहन कुकरेती जी द्वारा स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में प्रकृति एवं पक्षियों से होने वाली विभिन्न बीमारियों का इलाज यानी बर्ड थेरेपी से लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धनपाल सिंह रावत द्वारा किया गया ।           आयोजक -जय देवभूमि फाऊंडेशन कोटद्वार।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.