Halloween party ideas 2015


आज दिनांक  17/3/2024 को देवभूमि शाखा (भा वी परि) हरिद्वार का 2024-25 के लिए दायित्वधारी चुनाव  कार्यक्रम एंजिल अकादेमी सीनियर सेकंडरी स्कूल बहादराबाद में संपन्न हुआ 




शाखा अध्यक्ष रतनेश गौतम   ने दीप प्रज्वलन के उपरांत चुनाव व शाखा के होली कार्यक्रम की जानकारी दी।

 शाखा वरिष्ठ सदस्य एवं प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रश्मि चौहान  कार्यक्रम संयोजिका रहीं ।

जिसमें शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी , शाखा सचिव श्रीमती शिवानी गौड़   एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती  किरन अग्रवाल  को सर्वसम्मति से चुना गया। 

     इसके उपरांत होली का रंगारंग कार्यक्रम  हुआ तथा शाखा द्वारा श्रीमती कमला जोशी  ( शाखा संरक्षक संरक्षिका ) को उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य चुने जाने पर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्यता श्रीमती रश्मि चौहान, श्रीमती कुसुम गांधी, श्रीमती कामिनी सदाना, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल,श्रीमती सुनीता जोशी, श्रीमती ममता कंसल,श्रीमती आभा , संगीता, एकता, प्रेम चावला, वर्षा श्रीवस्तव,नितिन मिश्रा,अनीता, सुनीता, कृष्णा शर्मा, रंजना शर्मा, सुशीला,कॄष्ण कुमार,मधु उपाध्याय, आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे । गढ़वाली गीत गुलाबी सरारा एक होरिया पर उड़े रे गुलाल आदि सभी होली के गीतों पर मौजूद हर सदस्य झूम कर नाचे । फूल से और गुलाल से एक दूसरे से होली खेली व होली के प्यार भरे त्योहार पर एक दूसरे को बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.