डोईवाला:
आज दिनांक 05.03.2024 को नगर पालिका परिषद् डोईवाला के अभियंताओं की देखरेख मे नगर के वरिष्ठजनों की उपस्थिति मे वार्ड सं0-02 आर्यनगर मे शवदाहगृह निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। पालिका के अभियन्ताओं द्वारा ठेकेदार को कार्य के ले-आउट सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराते हुए कार्य प्रारम्भ कराया गया। डोईवाला के वरिष्ठ व्यवसायी और संस्कार भारती के अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद्र अग्रवाल जी द्वारा कार्य के विषय मे जानकारी प्राप्त की गयी तथा डोईवाला की जनता की वर्षो से चली आ रही मांग पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी गयी। पालिका के सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शवदाहगृह निर्माण मे गोदाम, वेटिंग ऐरिया, सर्वेन्ट रूम, टाईलेट, सिटिंग पेलेस, 04 एडल्ट सेक्शन क्रीमेशन चिमनी तथा फुट ट्रेक आदि का निर्माण किया जाना है। पालिका के अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य 270 दिनों के भीतर समाप्त किया जाना है। कार्य प्रारम्भ के दौरान पालिका के सहायक लेखाकार श्री सतीश चमोली, सहायक अभियंता श्री भरत सिंह रावत, अवर अभियंता श्री अखिलेश खण्डूरी, वरिष्ठ व्यवसायी श्री रामनिवास जी, श्री अवतार सिंह जी, श्री भारत गुप्ता जी एवं ठेकेदार श्री आदित्य कोठियाल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें