Halloween party ideas 2015


 ऋषिकेश :



 उत्तराखण्ड का एक ऐसा गाव जो आज भी सडक सुविधा वचित है | 

 उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से 35 किमी दूर ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत  छिदरवाला क्षेत्र की ग्राम पचायत  चकजोगीवाला जो आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। 

डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क, जो विधानसभा चुनाव से पहले आधी अधूरी बनायी  गई थी, वह भी 600 मीटर ही बन पायी | जहा  दो साल में ही सडक जर्जर होने लगी है।इस  सड़क का एक छोर पर बडकोट रेज से सटी है। जहा वन विभाग बजट के अभाव में सड़क कार्य पूर्ण नहीं कर पा रहा है। 

वही ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर का कहना है कि लगातार वन विभाग से लेकर सरकार तक सड़क को पक्की करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।


गांव के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो सड़क पूरी तरह से खराब हो जाती है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।


*गांव के लोगों की मांग:*


●सड़क को पक्की करवाया जाये 

●नौ फीट चौड़ाई की जगह कम से कम 14 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाये 



*चुनावों में ही याद आती है सड़क:*


चुनावों के दौरान नेता गांव में आते हैं और वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे सड़क की बात भूल जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस बार चुनाव में किसी भी नेता के बहकावे में नहीं आएंगे |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.