ऋषिकेश ;
एम्स ऋषिकेश में मरीजों को बाहर से सीडी और ग्लव्स लाने की मजबूरी का मामला सामने आया है। छिददरवाला निवासी उत्तम सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को लिखे पत्र में बताया कि उनका सर्जरी विभाग में इलाज होना था। पर्चा बनने के बाद जब वे डॉक्टर को दिखाने गए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें बाहर से ग्लव्स लाना होगा।
इसी तरह रेडियोलोजी विभाग में सीटी स्कैन के बाद उन्हें सीडी एवं फिल्म खुद खरीदने के लिए कहा गया। जबकि मरीज ने पहले ही सीटी स्कैन के लिए भुगतान कर दिया था। सीडी एवं फिल्म ना मिलने के कारण यूरोलोजी विभाग में उनका इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है।
उत्तम सिंह पिछले 14 दिनों से एम्स ऋषिकेश में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों से भी शिकायत की है |लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी है।
उत्तम सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच कर एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये |
उनका कहना है कि यह एम्स ऋषिकेश की लापरवाही को उजागर करती है। मरीजों को बाहर से सीडी और ग्लव्स लाने की मजबूरी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का प्रतीक है।सवाल यह है कि इन सवालों पर एम्स ऋषिकेश चुप्पी क्यों साधे हुए है जबकि मरीज़ दर दर की ठोकरें खा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें