ऋषिकेश:
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त ऋषिकेश द्वारा किया गया ।
समापन अवसर पर श्री रविंद्र घिल्डियाल निर्देशक आरसेटी देहरादून, श्री संजय शास्त्री समाजसेवी ऋषिकेश, श्री चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, श्री वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर , श्रीमती पवित्रा मास्टर ट्रेनर सहित 45 प्रशिक्षु उपस्थित हुए। 6 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जिसमें 20 से अधिक स्वयं सहायता समूह सम्मिलित हुए।
प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रतिभागियों को स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के संबंध में जानकारी दी गई। पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से स्वरोजगार तथा ऋण आदि के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई।
गोबर के विभिन्न उत्पाद तैयार करने के साथ ही स्थानीय उत्पादों का संकलन, पैकेजिंग और मार्केटिंग आदि पर भी विशेष फोकस किया गया । वर्तमान बाजार की मांग के अनुरूप स्वरोजगार अपनाने तथा सरकार की सब्सिडी युक्त योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में समस्त प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूह को जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई तथा नगर निगम ऋषिकेश में समस्त प्रशिक्षण सामग्री को सुरक्षित रखने एवं प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया ताकि अन्य इच्छुक प्रतिभागियों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें