हल्द्वानी :
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात के दौरान कहा कि यह गंगा-जमुना तहजीब का इलाका है। इस इलाके में अमन और शान्ति कायम करने में क्षेत्रीय आवाम से अपील की।
सर्किट हाउस काठगोदाम में बनभूलपुरा क्षेत्र के धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियां एवं आमजनता से सुझाव लिये और कहा कि इस क्षेत्र में अमन बहाल रहे, आपसी भाईचारा हो, सुख से रहे,ं सुरक्षित रहें। अल्पसंख्यक आयोग ने सभी के साथ विचार विमर्श किया और सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस द्वारा सभी का सहयोग किया जा रहा है और किया जायेगा।
बैठक में स्थानीय लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की साथ ही जो लोग इस घटना के अपराधी है उन्हें सजा अवश्य दिलाई जाए। लोगों ने कहा कि यह सामप्रदायिक घटना नही हैं जो लोग इस कुकृत्य में शामिल है उन्हें सजा अवश्य मिले। कुछ लोगां ने कहा कि असामाजिक तत्वों का विरोध होना चाहिए जिन्होंने हल्द्वानी शहर की फ़िजा को नापाक किया है, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।
लोगों ने सुझाव दिया की किसी भी निर्दोष को प्रताड़ित न किया जाए ।
कुछ लोगों ने क्षेत्र में प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत अभियान की भी सराहना की ।
अध्यक्ष लालपुरा ने कहा इस प्रकार की दुर्घटना की पुनर्रावृत्ति न हो इसके लिए संगठनों, बुद्विजीवी लोगों से संवाद कर आवाम के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना होगा एवं शहर की शान्ति को उसी पटरी पर लाना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सभी की बातों का संज्ञान लेकर शीघ्र ही कार्यवाही पर अमल किया जायेगा। देश मे सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है इसलिए कोई अल्पसंख्यक यह न समझे कि उनका विकास नहीं हो रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं।
बैठक में जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एपी बाजपेयी, एएसपी हरबंश सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के साथ ही उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, डा0 जेड ए वारसी, महबूब अली, इसरार, कैलाश जोशी, फिरदोरा, इस्लाम हुसैन, बासित खान, राजा कमाल, जहीर अंसारी, रउफ, मो0 अंसारी के साथ ही धर्मगुरू एवं जनप्रतिनिधि एवं जनता ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे।
दिनांक 08.02.24 को हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्र्तगत अतिक्रमण हटाये जाने/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान विरोधस्वरूप उपद्रवियों द्वारा अतिक्रमित स्थल एवं थाना बनभूलपुरा में पथराव, आगजनी व फायरिंग की घटना के उपरान्त स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल कानून व्यवस्था की स्थिति को बहाल करते हुए बनभूलपुरा क्षेत्र में धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया था जिसमें स्थिति में निरन्तर सुधार होने के दृष्टिगत समय-समय पर कर्फ्यू में ढील दी गयी एवं दिनांक 20-02-204 की प्रातः 05ः00 बजे से कर्फ्यू को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया एवं इन्टरनेट सेवायें बहाल कर दी गयी।
धारा 144 द0प्र0सं0 (कर्फ्यू) के दौरान उपद्रव प्रभावित थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत में निरन्तर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा गश्त आदि कर कानून व्यवस्था बनायी रखी वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा निम्नांकित कार्य किये गयेः-
1- स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को दूध, फल, रसोई गैस, सब्जी इत्यादि अति आवश्यक सामग्रियों तथा स्वास्थ्य कैम्प लगाकर दवाईयों का वितरण किया गया। अतिनिर्धन परिवारों को निशुल्क में राशन किट भी वितरित किये गये। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगने वाले टीके आदि लगाया जाना सुनिश्चित कराया गया।
2- कर्फ्यू क्षेत्र में फंसे आवारा पशुओं हेतु चारे व उपचार की व्यवस्था भी की गई।
3- स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों मेडिकल इमरजेंसी, सरकारी कर्मचारियों, परीक्षार्थियों को कफ्र्यू क्षेत्र से बाहर जाने हेतु थाना बनभूलपुरा में पास दिये जाने हेतु कैम्प लगाये गये। इसके अतिरिक्त क्षेत्रान्तर्गत में बिजली और पानी के कनैक्शन आदि पुनः स्थापित किये गये। जिससे बिजली और पानी की आपूर्ति समय से सुचारू हो सकी।
4- कर्फ्यू क्षेत्र में रहने वाले स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने हेतु स्कूल बसों/वैनों का संचालन भी किया गया।
5- कर्फ्यू क्षेत्र में अत्यधिक कूड़ा जमा होने के दृष्टिगत सफाई कर्मचारियों से सफाई कार्य सुचारू कराया गया जिससे की बीमारी आदि का फैलाव नहीं होे पाया।
6- उपद्रव में मारे गये 03 व्यक्तियों की विधवाओं को त्वरित रूप से विधवा पेशंन दिलवायी गयी।
7- मुस्लिम धर्म के मौलवियों/ईमामों को प्रभाव में लेकर उनके द्वारा अमन-चैन के सन्देश आदि प्रचारित कराये गये व प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सहयोग दिये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
8- क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों विभिन्न धर्मोें के धर्मगुरूओं आदि के साथ जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक आयोजित करायी गयी।
9- उक्त उपद्रव के पश्चात् सोशल मीडिया में विभिन्न तरह के भ्रामक तथ्यों वाली पोस्टों एवं पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मुख्यालय से जारी एडवाइजरी के अनुरूप से आवश्यक कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया माॅनिटरिंग की कार्यवाही भी गयी।
10- इसके अतिरिक्त उक्त हिंसक घटना के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाईसैन्स धारकों के शस्त्र लाईसेन्स निरस्त करावाये गये हैं।
11- जिला प्रशासन द्वारा उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र के चिन्हित गोला खनन से जुड़े उपद्रवियों के 10 खनन रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किये जाने की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
12- बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा नया पुलिस थाना खोले जाने हेतु की गयी घोषणा के कम में तत्काल अनुपालन करते हुए प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिकमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चैकी स्थापित की गयी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 02 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा श्री योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र की उपस्थिति में कराया गया।
13- उपद्रव में शामिल लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए मुकदमें पंजीकृत कर गिरफ्तारी व अन्य कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। उक्त प्रकरण में पंजीकृत अभियोगों में की गई वर्तमान तक की कार्यवाही निम्नवत् है:-
मु0अ0सं0 21/2024 धारा- 147/148/149/307/341/395/427/436/452/323/412 भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 7 सीआरएल एक्ट तथा धारा 15/16 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधि0 1967 तथा 3/25 व 7/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरशद व 15 अन्य कुल 16 नामजद में से वर्तमान तक कुल 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
मु0अ0सं0 22/2024 धारा 147/148/149/307/395/332/353/427/435 भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 7 सीआरएल एक्ट पंजीकृत किया गया जिसमें वर्तमान तक कुल 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
मु0अ0स0- 23/2024 धारा 147/148/149/307/332/353/335/427/435/120बी भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 बनाम अज्ञात में वर्तमान तक कुल 26 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस प्रकार उपरोक्त तीनों अभियोगो में वर्तमान समय तक कुल-78 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
बनभूलपुरा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों, पी0ए0सी0 एवं पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।
SSP NAINITAL का बनभूलपुरा हिंसा के उपद्रवियों पर कार्यवाही लगातार है जारी-
*04 उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 78 उपद्रवी पहुँचे सलाखों के पीछे,*
*फरार मास्टर माइंड व पत्नी समेत कुल 06 के विरूद्व धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत
दिनाॅक-08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान *उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना* के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।
उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त *उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन* किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के *CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर* घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में *पूर्व में 74 उपद्रवियों को गिरफ्तार* कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसी क्रम में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से *04 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।* अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 78 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
*मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-*
*1. अयाज अहमद* पुत्र हाफीज शकील निवासी-गोपाल मन्दिर, वार्ड नं0-263, बनभूलपुरा। (नामजद)
*2. मौ0 समीर* पुत्र चांद पुत्र सफीक अहमद निवासी इण्टर काॅलेज के पास इन्द्रानगर वार्ड नं0-31, थाना-बनभूलपुरा।
*3. जावेद कुरेशी* पुत्र मौ0 साकिब निवासी मौहम्मदी चैक, जियाउद्दीन कुरैशी के घर के पीछे वार्ड नं0-32, थाना-बनभूलपुरा।
*मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-*
*1. मो0 फिरोज* पुत्र अहमद रॅजा निवासी- मोहम्मदी चैक टयूबल के पास बनभूलपुरा
आज दिनांक- 22.02.2024 को वादी गणेश भट्ट, सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में दी गयी तहरीर के बाबत कम्पनी बाग स्थित लीज भूखण्ड संख्या-368 रकवई 13बी. 3 वि. वाके की भूमि पर
अभियुक्तगणः-
1- साफिया मलिक* पत्नी अब्दुल मलिक, *अब्दुल मलिक* पुत्र स्वा0 अब्दुल रज्जाक निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं0-08, हल्द्वानी, *अख्तरी बेगम* पत्नी नन्हें खां निवासी- हल्द्वानी, *नवी रजा खां* पुत्र अशरफ खां, निवासी हल्द्वानी, *गौस रजा खां* पुत्र स्व0 अशरफ खां निवासी लाईन नं0-17, आजादनगर हल्द्वानी, तहसील हल्द्वानी, नैनीताल, *अब्दुल लतीफ* निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश द्वारा *षडयंत्र और कूटरचना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग कर भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने* का कार्य किया गया तथा *आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर मा0 न्या0 को गुमराह* करने का कार्य किया गया। जिन आरोपों के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-69/24 धारा-120बी/417/420 भादवि0 के अन्तर्गत निम्न के विरूद्व अभियोग दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें