बनगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में । संघंर्ष समिति के सभी सदस्यों के द्वारा आज C F/C C F कार्यालय मुनि की रेती ऋषिकेश में जाकर सम्बंधित अधिकारी से मुलाकत कर के तत्काल कार्यवाही समाधान कर के अग्रिम कार्यवाही नोडल अधिकारी देहरादून के कार्यलय में प्रस्ताव वित्त है
इस सम्बंध में अध्यक्ष जगमोहन नौटियाल पुजारगांव दसगी उपाध्यक्ष बलवीर रावत गढ़ सह सचिव अकविर राणा बड़ली कौशाध्यक्ष, धनवीर सिंह राणा स्याणा बणगाव व अकलेश जुवांठा संरक्षक घनस्याम डोभाल, व मीडिया प्रभारी सोवत राणा चोपड़ा खाटल , नवीन राणा पुजारगांव दसगी राजेंद्र सिंह रांगड़ अमित रावत केदार सिंह तथा कई अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे उपरोक्त लम्बित मोटर मार्ग निर्माण की उक्त कार्यवाही के लिए के आप सभी का सहयोग प्राथनीय है .
एक टिप्पणी भेजें