यमकेश्वर:
एलीफेंट ब्रुक रिजॉर्ट रत्तापनी घट्टूघाट यमकेश्वर में कल एक पहाड़ी उत्सव का आयोजन किया गया । उत्सव को द कलर ऑफ उत्तराखंड नाम दिया गया था। इसमें पहाड़ी लोकल प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी और स्टाल लगाए गए थे । उत्सव में देश विदेश से आए हुए 250 से अधिक मेहमानों ने हिस्सा लिया । उत्सव में सभी लोगो ने ढोल दमोह पर नृत्य किया और पारंपरिक भट्टू की दाल भात का आनंद लिया । सभी मेहमानों ने जमीन पर बैठक पहाड़ी तरीके से भोजन का आनंद लिया ।
इस कार्यक्रम में "ऋषिकेश गाइड एंड हेल्प" ग्रुप ने सहयोग किया था, ग्रुप के संयोजक अभय शर्मा जी ने बताया कि अपनी संस्कृति और पहाड़ी परंपरा को संजोए रखने के लिए इस तरह का ये पहला उत्सव है और अब इसको प्रत्येक वर्ष बसंत ऋतु में किया जाएगा ।
इस मौके पर यश भंडारी, बीना जखमोला, मोहन शर्मा, शिल्पी कुकरेती, रचना, जगमोहन, सर्वेश शर्मा भी मोजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें