आज दिनांक 02 जनवरी, 2024 को श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में प्रशिक्षण अनुभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी.
जिसमें श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण उपस्थित रहे।
पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- श्री बरिन्दरजीत सिंह द्वारा पुलिस प्रशिक्षण की संस्थाओं (पीटीसी/एटीसी/आरटीसी) की जनशक्ति, इंफ्रास्ट्रक्चर, चुनौतियों एवं भविष्य की कार्य योजना पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रकाश डाला गया।
श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन द्वारा सीमावर्ती प्रदेशों के प्रशिक्षण संस्थानों की जनशक्ति, प्रशिक्षण मॉड्यूल आदि का अवलोकन करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-
1. यातायात निदेशालय की भाँति पुलिस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण निदेशालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसे प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार देकर सशक्त किया जाएगा।
2. तत्काल ट्रेनिंग पॉलिसी बनाए जाने के निर्देश दिए।
3. पद के अनुसार भूमिका-आधारित प्रशिक्षण कराया जाएगा।
4. पुलिस प्रशिक्षण को HRMS से लिंक किया जाये, जिससे भविष्य में होने वाले प्रशिक्षण की सही तरीके से कार्य योजना तैयार की जा सके।
5. आधुनिक चुनौतियों, जैसे साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, जैसे विषयों में गहन प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने के निर्देश दिए।
6. एसटीएफ, DITAC, एससीआरबी, व एसडीआरएफ आदि ईकाईयों का प्रशिक्षण संस्था के रूप में बेहतर ढंग से उपयोग किया जाये।
एक टिप्पणी भेजें