हरिद्वार:
गंगा तट पर गौ सेवा में समर्पित गौशाला के विभिन्न प्रकल्पो के बारे में जानने हेतु आर ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के स्वयंसेवीयों ने विगत दिवस पर पंतदीप स्थित एक गौशाला का भ्रमण किया।
श्री कृष्ण कृपा कामधेनु नंदी गौशाला में जाकर स्वयंसेवियों ने गौ सेवा में भी भाग लिया।
गौ माता के पालन, रख रखाव ,चारा व देखभाल के बारे में जानकर युवा सदस्य अभिभूत नजर आए।
इस अवसर पर आर एच आर पी एफ की राज्य अध्यक्ष अनन्य भटनागर ने कहा कि श्री कृष्ण कृपा कामधेनु नंदी गौशाला से जुड़े लोगो का कार्य सराहनीय है।
जिला अध्यक्ष अभिषेक भगत ने बताया की सदस्यो ने गौ सेवा भी की तथा उनमें गौ सरंक्षण के प्रति रुझान पैदा हुआ।
सदस्य संदीप रावत ने कहा की गौ, गंगा,गायत्री सनातन धर्म में अहम स्थान रखते है तथा सभी टीम सदस्य विभिन्न सामाजिक प्रकल्प में तन्मयता से भाग लेते है।
इस अवसर पर फाउडनेशन के सदस्य काजोल रौतेला, संदीप रावत, आर्यन बक्शी, निहारिका , प्रिया ,वंश अनेजा आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें